सुलतानगंज आरपीएफ व जमालपुर आरपीएफ ने दानापुर इंटरसिटी के दो लुटेरों को गिरफ्तार किए।।

सुलतानगंज आरपीएफ व जमालपुर आरपीएफ ने दानापुर इंटरसिटी के दो लुटेरों को गिरफ्तार किए।।

CollageMaker 20210418 121355230 5

भागलपुर ।। दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मे विर्गत पांच दिन पुर्व रेल यात्रियों से बरियारपुर होम सिग्नल के लुटपाट मामले मे आरपीएफ और जमालपुर आरपीएफ ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं इस मामले मे रेल आरपीएफ सुधांशु कुमार ने बताया कि 13 तारिख को देररात दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मे हुए रेलयात्रियों से लुटपाट मामले मे जमालपुर आरपीएफ के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया ।जिसका नाम हिमांशु कुमार उर्फ छोटु दुसरा सुमन कुमार मुंगेर जिला के पडिया गांव से गिरफ्तार किया गया।इनके पास से लुटे हुए बैग मे समान बरामद किया गया साथ ही ट्रेन रोकने के उपक्रण बरामद किया गया हैं।दोनों को जमालपुर आरपीएफ को अपने साथ ले गई ।इस घटना को अंजाम देने मे दस अपराधी शामिल हैं।और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *