भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मे साहेबगंज किउल पैसेंजर से भारी मात्रा मे जीआरपी एफ एंव आरपीएफ पुलिस ने महुआ बीज बरामद किए हैं।
वहीं सुत्रों से पता चला हैं कि जुवाईन्ट टिम आरपीएफ एंव जीआरपीएफ पुलिस ने साहेबगंज किउल पैसेंजर 3431 अप से सिट के निचे लवारिस अवस्था मे भारी मात्रा मे महुआ बिज बरामद किए हैं।मौके से महुआ बीज तस्कर फरार हो गए हैं।वहीं आरपीएफ इस्पेक्टर अनरुध मुखर्जी ने बताया कि गुप्ता सुचना के अधार पर साहेबगंज किउल पैसेंजर 3431अप से भारी मात्रा मे महुआ बीज बरामद किए गए हैं।मौके से तस्कर व्यवसाई फरार हो गए हैं।तस्कर कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही हैं।।