भागलपुर सुलतानगंज थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने कोविड 19 को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर मास्क व हेलमेंट चेकिंग अभीयान चलाया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार ने सैकडों मोटरसाइकिल वाहन को बिना हेलमेंट व मास्क लगाए लोगों को हिरासत मे लेते हुए।मोटरसाइकिल वाहन से मास्क व हेलमेंट फाईन लेकर छोड दिए गए।साथ ही कोविड 19 को देखते हुए मास्क व हेलमेंट लगाने की सलाह दिए।इस दौरान एएसआई अशौक सिंह, पुलिस कंस्टेबल के कई जवान मौजुद थे।