सुलतागंज थानाध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने पदभार ग्रहण किए।

WhatsApp Image 2021 03 07 at 10.03.49

भागलपुर सुलतागंज मे थाना अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पुलिस उपाधीक्षक परीक्ष्माण डा.गौरव कुमार पहुचे।इस दौरान मसदी पंचायत के समाजसेवी विनोद कुमार यादव,अभीनाष कुमार, उतरी मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष उमंग सिंह ,तिलकपुर पैकस अध्यक्ष गोपाल जी,एंव गुंजन सिंह ने अंग वस्त्र ,फुलमालाओ व बुके देकर सम्मानित किए।साथ ही पुर्व थानाध्यक्ष रतनलाल ठाकुर को भी अंग वस्त्र एंव बुके देकर सम्मानित किए।इस दौरान नये थाना अध्यक्ष डा.गौरव कुमार ने मिडिया को बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी की सुलतानगंज शहर हैं जो ही यह बहुत इनपोटेन्ट जगह हैं। धार्मिक स्थल हैं और हमारा फोकस जो रहेगा भागलपुर पुलिस स्टेशन पुलिस का भी हैं की अभी जो सारा तैयवार आ रहा हैं ।शांति पुर्ण विते सभी पुलिस उस पर ध्यान देगी ।आनेवाले समय मे अगामी पंचायत चुनाव होना हैं ।उसके लिए शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए नजर रखी जाएगी। इस दौरान थाना के पुलिस कर्मी दिनानाथ राय,एएसआई, एंव सभी पुलिस कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *