भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जागांव मे पुलिस ने देर रात अबैध शराब के कारोबारी मुन्ना यादव उर्फ अमर यादव पिता उपेन्द्र यादव के घर.के पिछे.एक बिना नम्बर प्लेट के टेम्पु मे 138 बोतल अबैध विदेशी शराब विभिन्न ब्रांड का बरामद किया गया हैं।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गुप्त सुचना के अधार.पर देर रात मुन्ना यादव के घर के पिछे एक टेम्पु बिना नम्बर प्लेट के गाडी से विदेशी अबैध 138 शराब बरामद किया गया हैं।इस छापेमारी अभीयान मे थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल हैं।
सुलतानगंज पुलिस ने मिर्जागांव मे छापेमारी कर विदेशी अबैध शराब 138 बोतल बरामद किए।।।
