भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधेला गाँव मे देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर राजेश मण्डल पिता सत्यनारायण मण्डल के घर से 189 लीटर बिदेशी शराब बरामद किए । इस दौरान थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि दुधेला गाँव मे छापेमारी कर राजेश मंडल पिता सत्यनारायण मंडल के घर से इम्पेरियल ब्लू 16 कार्टून जो 192 बॉटल का 144 लीटर , रॉयल स्टेज 4 कार्टून जो 48 बॉटल का 36 लीटर और एक कार्टून बलंडर 12 बॉटल जो 09 लीटर है । वही टोटल 21कार्टून जो 252 बॉटल का 189 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है । जिसे न्याय हिरासत में कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सुल्तानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,छापेमारी कर दुधेला गाँव से 189 विदेशी शराब किये बरामद।
सुल्तानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,छापेमारी कर दुधेला गाँव से 189 विदेशी शराब किये बरामद।
