भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत के बिरबन्ना गाँव से छापेमारी के दौरान 10 लीटर देशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किए । इस दौरान थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि मिरहट्टी पंचायत के बिरबन्ना गाँव में छापेमारी कर दो युवक जिसका नाम गोविन्दा मांझी पिता रामधारी मांझी एवम महेश मांझी पिता स्वo शिव मांझी 10 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। जिसे न्याय हिरासत में लेकर आवश्यकता कारवाई की जा रही है।