भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड के समिप चोरी कि मोटरसाइकिल सहित दो चोर को गिरफ्तार किये गए।वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि कृष्णगढ़ मोड के समिप चोरी कि मोटरसाइकिल सहित दो चोर को गिरफ्तार किये गये हैं।जिसका पहला नाम मणिष कुमार,दुसरा रामसाई राजगंगापुर का रहनेवाला बताया गया हैं।दोनों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुये न्याय हिरासत मे जेल भेजे गए।
सुलतानगंज पुलिस ने चोरी कि मोटरसाइकिल सहित दो चोर को गिरफ्तार किये।
सुलतानगंज पुलिस ने चोरी कि मोटरसाइकिल सहित दो चोर को गिरफ्तार किये।
