सुलतानगंज पुलिस ने 45 लीटर देसी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया|
पुलिस ने नोन्सर कमरगँज के बीच लोहागढ़ बांध पर 45 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया|
सुलतानगंज पुलिस ने विभिन्न जगहों में छापेमारी करते हुये शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किये है| वही इस मामले में थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किये गये हैं| जिसमें गोविंद यादव पिता स्व o दीपू यादव साकिन कमरगँज , सहिंदर मांझी पिता सुधीर मांझी साकिन नोन्सर
दोनो थाना सुल्तानगँज जिला भागलपुर को 45लीटर देसी शराब के साथ कमरगँज नोन्सर के बिच स्थित लोहागढ बांध पर पकड़ा गया है| आवश्यकता कानुनी कारवाई की जा रही है।