सुलतानगंज पुलिस ने एक देसी पिस्तौल के साथ चार लोगों को किए गिरफ्तार।
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर दियारा मे एक देशी पिस्तौल , छः जिंदा गोली व दो मोबाइल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किए है । वही इस मामले में थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि सघनता के साथ सभी डेरा को चेक किया गया,चुलहाई यादव के बासा से 1:बिट्टू यादव पिता मनोज यादव 2:अनिल यादव पिता बिन्देशरी यादव 3:सुभम यादव पिता चुलहाय यादव 4:ब्रिजेश कुमार पिता कारेलाल यादव सभी तिलकपुर गांव का रहने वाला है जो थाना-सुल्तानगंज जिला भागलपुर को एक देसी पिस्तौल एवम् छ: जिन्दा गोली,दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया है आवश्यकता कारवाई की जा रही है।