सुलतानगंज पुलिस ने होली पर्व को लेकर विभिन्न जगहों मे विशेष छापेमारी अभीयान चलाकर 21किलो गांजा व शराब कारोबारी सहित नशे मे धुत 5 लोगों को गिरफ्तार किये।
भागलपुर सुलतानगंज पुलिस ने होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया ।इस दौरान थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों मे छापेमारी करते हुए 21 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किए और शराब के नशे की हालत में तीन लोगों को बरेठा मुसहरी एंव मिरहट्टी गांव से गिरफ्तार किए हैं। साथी ही अबैध शराब कारोबारी को 5 लीटर अबैध महुआ शराब के साथ एक को गिरफ्तार किए हैं।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि होली पर्व को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।

जिसमें 21 किलो गांजा के साथ महेशी गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किए हैं।जिसमें बोतल मंडल पिता स्वर्गीय नेमी मंडल दूसरा रशीक कुमार पिता बोतल मंडल को गिरफ्तार किया गया । साथ ही मिरहट्टी गांव से नशे की धुत हालत में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया । जिसमें बेचन मांझी पिता हिटल मांझी,दुसरा भुसकारी मांझी पिता मेघु मांझी, दोनों बरेठा मुसहरी के रहनेवाले।तीसरा बरुण रविदास पिता स्व.मंगल रविदास मिरहट्टी गांव से गिरफ्तार किया गया। साथ ही 5 लीटर अबैध महुआ शराब कारोबारी पप्पू मांझी पिता रामधारी मांझी बिरबन्ना मुशहरी से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुट गए हैं।
