भागलपुर सुलतानगंज नगर सभापति नीलम देवी ने अपने आवास पर सैकडों नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को बढते करोना महामारी को देखते हुए सभी नगर सफाई कर्मचारियों के बिच बांटे मास्क ।इस दौरान सभापति नीलम देवी सभी सफाई कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचने कि सलाह देते हुए मास्क लगाने.कि सलाह दिए। साथ ही सभी नगर वासीयों को कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क लगाने कि सलाह देते हुए घर मे रहे एंव सुरक्षित रहने कि बात कही।इस दौरान सभापति प्रतिनिधि रामधनी यादव,सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद देखे गए।
सुलतानगंज नगर सभापति नीलम देवी ने बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सफाई कर्मचारियों के बीच बांटे मास्क ।।
सुलतानगंज नगर सभापति नीलम देवी ने बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सफाई कर्मचारियों के बीच बांटे मास्क ।।
