भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कहररीया पंचायत मे मुख्यमंत्री सडक योजनाओं का शिलान्यास करने विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल पहुचे।इस दौरान बरहरा मे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क एवं देसावर मे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का शिलान्यास विधायक प्रोफेसर डॉक्टर ललित नारायण मंडल ने फिता काट कर किए।इस दौरान विधायक ने संम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को आने जाने मे काफी कठिनाई होती थी।आज यह रोड का शिलान्यास होने से गांव के लोगों ने धन्यवाद दिए।इसके लिए मै मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों मे सडक बनाने का कार्य किए।।इस दौरान जदयु प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार करहरिया मुखिया चंदा कुमारी, अजय कुमार, विनय कुमार, संजीव कुमार, गोरेलाल, संजय कुमार करहरिया पूर्व मुखिया सुबोध कुमार सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे l
सुलतानगंज विधायक डॉ.प्रो ललित नारायण मंडल ने कहररीया पंचायत मे मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजनाओं का शिलान्यास किए।।।
सुलतानगंज विधायक डॉ.प्रो ललित नारायण मंडल ने कहररीया पंचायत मे मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजनाओं का शिलान्यास किए।।।
