सुलतानगंज अगुवानी पुल को लेकर एसडीओ, डीएसपी, सीओ ने रैयत किसानों के साथ संयुक्त बैठक कर वार्तालाप किए।

सुलतानगंज अगुवानी पुल को लेकर एसडीओ, डीएसपी, सीओ ने रैयत किसानों के साथ संयुक्त बैठक कर वार्तालाप किए।

IMG 20211220 WA0004

रैयत किसानों के वार्तालाप के बाद युद्ध स्तर पर पुल निगम द्वारा कार्य प्रारंभ।

भागलपुर सुलतानगंज अगुवानी पुल को लेकर एसडीओ धन्जय कुमार, डीएसपी गौरव कुमार ,सीओ शंभुशरण राय ने दल बल के साथ अगुवानी पुल निगम कार्यालय पहुचे। इस दौरान रैयत किसानों कि मुआवजा कि मांग को लेकर रैयत किसान के अध्यक्ष मो.मेराज के रैयत किसान के टिम के साथ एसडीओ धन्जय कुमार, डीएसपी डॉ.गौरव कुमार ,सीओ शंभुशरण राय ने घंटों बंद कमरों मे संयुक्त बैठक किए।बैठक के बाद रैयत किसानों के द्वारा अगुवानी पुल कार्य मे बाधा हो रहे कार्य का स्थल निरक्षण किए।निरक्षण के दौरान एसडीओ धन्जय कुमार ने मिडिया को बताया कि रैयत किसान मुआवजा कि मांग को लेकर पुल निगम के कार्यों मे बाधा होने पर रैयत किसानों से वार्तालाप किए गए हैं।जिसमें रैयत किसानों मे आपसी बातचीत मे सहमति जताते हुए बताया कि एलओ कोर्ट मे 10 जनवरी से सुनवाई कि कार्य शुरू हो जाएगी।साथ ही पुल निगम के कार्यों मे बाधा नहीं देने कि बातचीत पर सहमति हो गई हैं।वहीं डीएसपी डॉ।गौरव कुमार ने भी मिडिया को बताया कि 10 तारीख तक एल ओ कोर्ट मे सुनवाई शुरु हो जाएगी।इसके लिए सरकारी सहायता मे मदत के लिए सहयोग देने कि बातचीत पर सहमति हो गई हैं।वहीं रैयत किसान के अध्यक्ष मो. मेराज ने बताया कि 10 जनवरी से एलओ कोर्ट मे सुनवाई का कार्य कि शुरुआत कि जाएगी ।साथ ही सरकारी सहायता के लिए मदत देने कि बतचीत पर एसडीओ धन्जय कुमार, डीएसपी डॉ.गौरव कुमार, सीओ शंभुशरण राय के साथ रैयत किसानों के साथ बैठक कर सहमति हो गई हैं।अगर 10 जनवरी से एल ओ कोर्ट मे रैयत किसानों का केस कि शुरुआत नहीं होने एंव सरकारी सहायता नहीं मिलने पर फिर से रैयत किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।इस फैसले के बाद पुल निगम द्वारा अगुवानी पुल स्थल पर कार्य युद्ध स्तर पर शुरुआत कर दि गई हैं।इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी, प्रखंड कर्मचारी सहित कई अधिकारी एंव पुल निगम के अधिकारी मौजुद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *