भागलपुर सुलतानगंज रेलवेस्टेशन के पुर्वी क्षोर महारानी स्थान के समिप रेलवे ट्रेक पार कर रहे एक वृद्ध को ठोकर लगने से हुई मौत।वहीं इस मामले मे आरपीएफ इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रेक पर कर रहे एक वृद्ध कि मौत हुई हैं।अभी तक वृद्ध कि पहचान नहीं हो पाई हैं।वृद्ध की मौत रेलवे.ट्रेक पार के दौरान मालगाड़ी से धक्का लगने से बताई जा रही हैं।घटना स्थल पर आरपीएफ व जीआरपीएफ पहुच कर शव को कब्जे मे कर वृध्द कि पहचान मे जुट गई हैं।
सुलतानगंज रेलवेस्टेशन के पुर्वी क्षोर पर रेलवे ट्रेक पार के दौरान एक वृद्ध की मौत।।।
![सुलतानगंज रेलवेस्टेशन के पुर्वी क्षोर पर रेलवे ट्रेक पार के दौरान एक वृद्ध की मौत।।। 1 IMG 20210701 WA0039](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210701-WA0039.jpg)