भागलपुर सुलतानगंज थानाध्यक्ष द्वारा शहर मे जाम कि समस्याओं को देखते हुए।पुरे शहर मे वन वे रोड कर दिया हैं।जिससे भागलपुर व मुंगेर तरह से एन.एच.80 मे हो रहे जाम कि समस्याओं से निदान मिल सके।इसके लिए पुरे शहर मे वन वे रोड कर दिया गया।जो भागलपुर कि ओर से आ रहे वाहन बाईपास होते हुए आगे कि ओर जाएगी।मुगेंर कि ओर से आ रहे वाहन चौक बजार होते हुए थाना के समिप आकर भागलपुर कि ओर जाएगी।ऐसा नहीं करनेवाले वाहनों को पांच हजार रुपये का जुर्माना देने पडेगा।इसके लिए थानाध्यक्ष लाल बहुदुर ने शहर के विभिन्न जगहों मे बैनर पोस्टर लगाकर वाहन चालकों को सर्तक कर दिया।साथ ही शहर विभिन्न जगहों के चौक चौराहों पर पुलिस जवान कि तैनाती कि गई हैं।