सुबह विवाद हुआ, दोपहर में तैयारी के साथ आया और दुकान में घुसकर मार दी गोली, मौत ।। Inquilabindia
न्यूज डेस्क
गोपालपुर के हरनाथचक में पशु आहार बेचने वाले दुकानदार की गोली मारकर हत्या, सीने में लगी है एक गोली
कई थानों की पुलिस कर रही छापेमारी
पैसे के लेनदेन में घटना को अंजाम दिया गया है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा
नवगछिया। महाशिवरात्रि पर एक ओर पूरा देश जहां भक्तिरस में डूबा है। भक्तों का सैलाब धार्मिक स्थलों पर उमड़ पड़ा है, वहीं दूसरी ओर नवगछिया पुलिस जिला में फिर एकबार हत्या जैसी बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम देकर फरार हो गया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक में मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के बाद कानून व प्रशासन से बे-खौफ अपराधियों ने पशु-आहार बेचनेवाले मदन अहल्या महिला कॉलेज रोड स्थित पेट प्लाजा दुकान के संचालक की खुलेआम उनकी दुकान में घुसकर कर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मृतक युवक हरनाथचक निवासी सियाराम मंडल का पुत्र मनोरंजन कुमार 28 वर्ष बताया जाता है। अपराधियों ने उनके सीने में एक गोली मारी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ घायल मनोरंजन को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक मनोरंजन की मौत हो चुकी थी। जिसके कुछ ही देर बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ नवगछिया असप्ताल परिसर में पहुंच गए और घटना के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारतभूषण, एएसआई उपेंद्र मुखिया सदलबल अनुमंडल अस्पताल पहुँचे और जांच पड़ताल के बाद आक्रोशित लोंगो को समझाबुझाकर दो घँटे के बाद शांत कराया गया।
बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतक का भाई पंकज कुमार वहां मौजूद था। पंकज ने बताया कि तीन अपराधी उसकी दुकान पर आए और मनोरंजन के साथ पहले बहस करने लगे। जबतक कुछ समझ पाते, इसीबीच अपराधी कमर से कट्टा निकाला औऱ गोली मारकर वहां से रंगरा की ओर भाग गए। मृतक के पिता सियाराम मंडल ने बताया कि सुबह कुछ लोग उसके घर पर कुत्ता खरीदने आए थे। कुत्ता उपलब्ध नहीं था, इसलिए घर के सदस्यों ने देने से इनकार कर दिया। जिसपर अपराधियों ने देख लेने की धमकी दी थी। जानकारी मिली है कि मनोरंजन पशुओं का आहार और दवाइयां बेचने का काम करता था।
विदेशी नस्ल के कुत्ते को बाहर से लाकर इलाके में बिक्री किया करता था। अनुमंडल अस्पताल पहुंचे नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आपसी लेनदेन में घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रंगरा, नवगछिया और गोपालपुर थाना क्षेत्रो में कई थानों की पुलिस छापेमारी कर रही है। कांड को अंजाम देने में भवानीपुर निवासी सगारी यादव के पुत्र विकास कुमार का नाम सामने आ रहा है। महाशिवरात्रि के दिन इसतरह की आपराधिक घटना होने से पूरे क्षेत्र में शोक व भय का माहौल व्याप्त है। इधर कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस की दियारा इलाके में व शहर के विभिन्न अड्डों पर पूरी रात छापेमारी जारी थी।