बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय इंटरस्तरीय विद्यालय,बिहपुर शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार शशि के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाला गया।शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने इस दौरान लोगों से 26 अप्रैल को जलपान से पहले बूथ पर जाकर मतदान करने की भी अपील की गई।स्कूल के शिक्षक अभिनव कुमार, हिमांशु शेखर,मलीना कुमारी, विनय कुमार,सुजाता भारती व मारूफ आलम समेंत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी लोगों से पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।प्रभातफेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे तख्ती व बैनर भी हाथों में लेकर चल रहे थे।शुक्रवार को प्रखंड के अन्य स्कूलों से भी इस प्रकार का मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी निकाला गया।