शुक्रवार को बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने राज्य सरकार के द्वारा योजना एवं विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को गति देने के लिए बैठक आयोजित की गई। प्रखंड के ट्रायसम भवन मे आयोजित इस बैठक में सभी हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक समेंत टाेलासेवक व तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंयसेवक मौजूद हुए ।बीडीओ ने कहा कि बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के मैट्रिक,इंटर व स्नातक पास छात्राें को चार लाख रूपये की आर्थिक सहासता दी जाती है।मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत इंटर पास वैसे छात्र/छात्राएँ जो आगे की पढाई नहीं कर रहे हैं।जिनकी उम्रसीमा बीस से 25 वर्ष के बीच है।
उन्हें इस योजना के तहत दो वर्ष तक प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपया दिया जाता है।वहीं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में भी बताया गया। कहा गया कि वैसे लाभुक जो न्यूनतम मैट्रिक पास हो और जिनकी उम्रसीमा 15 से 28 वर्ष हो जिसमें पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम उम्र वर्ष व दिव्यांग,एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र वर्ष हो ,उन्हें इस योजना के तहत तीन माह का निश:शुल्क कंंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक के विषय पर बीआरसी के लेखापाल अकलेश कुमार ने विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं बीडीओ श्री पंडित ने छात्र/छात्राओं समेंत उनके अभिभावकों से योजना एवं विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा ।