छात्रों ने कहा सड़क सुरक्षा यानी जीवन की रक्षा
नवगछिया। रंगरा प्रखंड के मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर में शनिवार को सड़़क सुरक्षा को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्रों को समूह में बांटकर यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया गया। ट्रेफिक नियमों का पालन कर हम खुद व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। नशे में कदापि छोटे-बड़े वाहन न चलाएं। वहीं छात्रों ने स्टॉप का नमूना बनकर जागरूकता अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विश्वास झा, शिक्षक ऋषभ झा, आशीष कुमार, कविता कुमारी, सोनी कुमारी, आशा रानी एवं छात्रों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।