बाल भारती विद्यालय नवगछिया के स्कूली वाहन दुर्घटना होने से छात्र छात्राएं हुए घायल

IMG 20240713 WA0008

नवगछिया भवानीपुर में समपार फाटक के पास स्कूली वाहन दुर्घटना होने से आठ छात्र छात्राएं घायल हो गए। घायल सभी छात्र छात्राएं बाल भारती विद्यालय नवगछिया के सभी बच्चे थे। घायलों छात्र छात्राओं में रंगरा थाना के मदरौनी निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र जनप्रताप सिंह, कुमार वाम शंकर सिंह के पुत्र अन्यन्य चौहाण, अजय कुमार सिंह के पुत्र आराध्य सिंह, टिंकू सिंह की पुत्री जुही कुमारी,ज्योति कुमारी, अंसुमान सिंह की पुत्र दीक्षा सिंह सहित आठ है। बताया गया कि छुट्टी के पश्चात टाटा मैजिक में सवार होकर सभी छात्र छात्राएं स्कूल से घर जा रही थी। मैजिक में 10 से अधिक छात्र छात्राएं सवार थी। थाना चौक पर आरओबी निर्माण को लेकर रास्ता कीचड़मय है। इस कारण स्कूल भवानीपुर गांव होते हुए गुमटी नंबर 10 होकर मदरौनी गांव जा रही थी। गुमटी नंबर 10 के पास सड़क पर घर निर्माण के लिए मशाला बनाया हुआ था। इस कारण टाटा मैजिक गाड़ी साइड से निकालने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ पलटते हुए गढ़े के पानी में चली गई।

img 20240713 wa00068162467359876284646

राहगारी व गाड़ी चालक के द्वारा सभी बच्चों को पानी से बाहर निकाला। जिसमें छह बच्चे घायल हो गए। तत्काल सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बरूण कुमार, डॉ. ज्योत्सना झा सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने सभी घायल बच्चों का इलाज किया। जूही कुमारी, ज्योति कुमारी, अन्यन्य चौहाण सहित चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *