नवगछिया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने अग्नीपथ योजना के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दिया और पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देश के कई राज्यों में युवा हताश हैं। लाखों युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए मेहनत करते हैं लेकिन अग्नीपथ योजना के कारण वे अपने भविष्य को लेकर संशय में हैं। लगता है केंद्र सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। युवा इस देश की रीढ़ और सेना इस देश की ताकत है, इसलिए इनके मनोबल को ऊंचा करना चाहिए।
देश के कई राज्यों में आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ हुई है जो ठीक नहीं है। जदयू प्रवक्ता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा आगजनी और तोड़फोड़ के पीछे छात्र नहीं हैं बल्कि छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक रूप देने में विपक्ष की साजिश है। छात्रों के प्रदर्शन के बीच विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है, जिस कारण आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसक घटनाएं प्रदर्शन के दौरान देखी गई। उन्होंने प्रदर्शनकारी नौजवानों से शांत रहने की अपील की है।