Site icon INQUILAB INDIA

कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र छात्रा की डूबने से मौत ।।InquilabIndia

Screenshot 20210907 225004

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के तेलडीहा गांव के छात्र छात्रा मंगलवार को सुबह नाव पर सवार होकर कोचिंग क्लास करने जा रहे थे। जिसका तेलडीहा गांव के कोसी नदी के उपधार में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव पर 20 से 22 व्यक्ति सवार थे। तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया। नाव का संतुलन बिगड़ता देख ग्रामीणों ने व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया। जिसमें की यदुनंदन शर्मा की पुत्री 15 वर्ष सुमन कुमारी 7 बहन-भाई में सबसे बड़ी थी वही दूसरा अखिलेश शर्मा के पुत्र 13 वर्ष मृत्युंजय कुमार दो भाई मैं छोटा था। जिसके गहरे पानी में चले जाने से लापता लापता हो गया। प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाया जा रहा है। जिसमें की एनडीआरएफ टीम के द्वारा सुमन कुमारी के शव को कोसी नदी के उपधार से बाहर निकाल लिया गया है। मृत्युंजय कुमार की खोज एनडीआरएफ टीम के द्वारा जारी है।


घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस बरामद शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।।

Exit mobile version