खगड़िया सांसद के निरिक्षण कार्य पर नारेबाजी के साथ रोक ।।
बीते शनिवार को खगड़िया जिला में खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर के द्वारा विभिन्न जगहों का किया गया निरिक्षण कार्य। जिसमें गोगरी प्रखंड के पसराहा क्षेत्र अंतर्गत बने नर्सिंग काॅलेज, महद्दीपुर स्थित पोलटेकनिक कालेज और जीएन बांध का कई जगहों पर निरिक्षण कार्य किया गया, वही नयागांव आईटीआई कालेज के निरीक्षण के दौरान मायुस होकर लौटना पड़ा, तत्पश्चात अगुवानी – सुलतानगंज महासेतु का भी निरीक्षण किया गया। अंततः प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित हो रहे “हमारा परबत्ता रेडिमेड गारमेंट्स” का भी जायजा लिया। सांसद ने जहां जीएं बांध के निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से बाढ़ की पूर्व तैयारी के मद्देनजर शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
वहीं देवरी पंचायत के अररिया गांव से नयागांव के बीच बने जीएन बांध के कई जगहों पर गिट्टी देख सांसद बिफरे उन्होंने संबंधित पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को इसको लेकर वार्ता किए वार्ता के दौरान इस विभाग के अधिकारी ने उन्हें उन्हें 15 अगस्त तक इसे पूरी कर लेने का आश्वासन दिया । वही अगुवानी सुलतान गंज महा सेतु का जायजा लेने के दौरान महासेतु निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे एसपी सिनग्ला कंपनी के लोगों से उन्होंने समय पर कार्य पूरा पूरा करने का निर्देश दिए और साथ ही यह भी कहा कि कार्य में गुणवत्ता में कोताही ना हो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही “हमारा परबत्ता रेडीमेड गारमेंट्स” में भी जाकर सांसद ने निर्माण कार्य का जायजा लेकर इसके संचालक श्रवण कुमार राय ने विभिन्न तत्वों से उन्हें अवगत कराकर सांसद ने निरीक्षण के वक्त विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी करते नजर आये ।
वहीं मौजूद सांसद प्रतिनिधि सह लोजपा के निवर्तमान प्रत्याशी आदित्य कुमार सौर्य उर्फ बाबु लाल सौर्य ने कहा कि हमारे जनता भगवान के साथ किए जा रहे घोटाले सह सरकार के पैसे को जनता के अधिकार से दूर करना और निरिक्षण कार्य में प्रशासन व पदाधिकारियों के सामने बाधा डालना ये सब का परिणाम बहुत जल्द मिल जाएगा।