नवगछिया एसपी ने लूट कांड समेत अन्य पांच मामले का किया उद्भेदन
पिसी कर दी जानकारी
- सभी मामले में दो देशी कट्टा, एक नकली पिस्टल, 3 जिंदा गोली, सफारी वाहन, लुटा गया दो मोटरसाइकिल, लुटा गया ई-रिक्सा, मोबाईल, 2 पिकअप वाहन, बिजली का तार, 30 हजार नकद जप्त
- पांच मामले में कुल 13 गिरफ्तार
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। पुलिस अधीक्षक शुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बीते दिनों हुए लूटकांड व अन्य पांच मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि गत 2 नवंबर को परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जाह्नवी चौक विक्रमशिला पहुंच पथ विक्रमशिला पुल के समीप तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के यमुना बिहार रानी तलाब निवासी अभिषेक कुमार मिश्रा का मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संदर्भ में पीड़ित वादी अभिषेक मिश्रा के लिखित आवेदन के आधार पर स्माइलपुर थाना कांड संख्या- 138/22, तीन अपराधीयों के विरुद्ध दर्ज किया गया। उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई मो रज्जाक अली के द्वारा कांड में त्वरित कार्यवाई करते हुए लूट की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर पंजीयन संख्या- बीआर 10 एजे 3577 को पुल के उस पार भागलपुर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र से लावारिश हालत में बरामद किया गया।

एसपी शुशांत कुमार सरोज ने दूसरे कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि गत 14 नवंबर की संध्या ई रिक्सा चालक कदवा थाना के पकड़ा वासा निवासी पूरन कुमार अपना ई-रिक्सा लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते मे श्रीपुर गाँव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सफारी वाहन से दो हथियारबंद अपराधकर्मी उतरकर हथियार का भय दिखाकर ई रिक्सा छीन लिया तथा ई रिक्सा चालक को अपनी सफारी वाहन में बैठाकर खगरिया की ओर चला गया। वही खगरिया के पसराहा थाना क्षेत्र के आगे ई-रिक्सा चालक पूरन को हाथ पाँव बांधकर सड़क के किनारे फेंक दिया। वही कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पसराहा थाना को घटना की सूचना दिया गया। वही मौके पर पसराहा थाना पुलिस ने चालक को थाना लाया गया। जिसके बाद पीड़ित पूरन ने नवगछिया थाना पहुँचकर घटनाक्रम से संबंधित जानकारी देकर नवगछिया थाना कांड संख्या- 356/22, दर्ज कराया। 15 नवंबर को कांड दर्ज करते ही नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए 24 घँटे के अंदर लुटा गया ई रिक्सा नारायणपुर भवानीपुर ओपी क्षेत्र के नवटोलिया गाँव निवासी गुलशन झा के घर के समीप बरामद किया गया। वही मौके से कांड में प्रयुक्त सफारी वाहन भी जप्त किया गया। वही घटना के मुख्य सूत्रधार सह सफारी वाहन के चालक गुलशन झा को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने पर गुलशन ने घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों का नाम बताया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है। गुलशन झा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड के अलावा महेशखूंट थाना कांड संख्या- 240/22, तथा खगरिया मुफसिल थाना कांड संख्या- 879/22, में शामिल होने की बात बताया गया। इस छापेमारी दल में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, एएसआई हरिशंकर कश्यप, भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह, टेक्निकल सेल के कर्मी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
तीसरे कांड में बताया कि गत 16 नवंबर को करीब साढ़े दस बजे रात्री में कछुआ जलकर के पास स्थानीय लोगों के द्वारा मोबाईल पर सूचना दी गई कि दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति कछुआ जलकर पर आकर मछली मार रहे मछुआरे को धमकी दे रहा है। सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी के निर्देश पर नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के द्वारा छापेमारी किया गया। जहां पुलिस को देखते ही दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर मंतोष कुमार यादव, बलजीत कुमार दोनो झंडापुर ओपी के नवटोलिया के रहने वाले हैं। दोनों की तलासी में मंतोष के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा एवं बमबम कुमार के कमर से एक नकली पिस्टल एवं पॉकेट से एक मोबाइल बरामद किया गया। पुछताछ के क्रम में इनलोगो के द्वारा बताया गया कि 31 अक्टूबर की रात्री झंडापुर ओपी क्षेत्र रात्री पैदल गस्ती में तैनात डीपीसी इंद्रा भगत को बुरी तरह मारपीट किया था। बताया कि रात्री गस्ती के हट जाने से चोरी व अन्य घटना करने में दिक्कत हो रही थी। सुरक्षा कर्मी के हट जाने से कांड को आसानी से अंजाम दे सके। मौके से फरार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है।
वही गत 16 नवंबर को पूर्वाह्न में सूचना मिली झंडापुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 बगड़ी पुल के सटे ईंट चिमनी भट्टा समीप कुछ लोगो के द्वारा चोरी छिपे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार को काटकर वाहन पर लोड किया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी शुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार द्वारा सशस्त्र बल के साथ छापेमारी किया गया। जहां पिकअप वाहन पर बैठे पंचगछिया के ललन कुमार को पकड़ लिया गया। वही पिकअप वाहन पर लोड छह बड़ा बंडल बिजली का तार बरामद हुआ। पकड़ाए व्यक्ति के पास से एक मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा था। वही पुछताछ में उसने बताया कि इनके साथ अन्य 7 सहयोगी भी है। वही एक पिकअप वाहन रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप लगाए हैं। पुलिस द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी की गई। जहां चार व्यक्ति ढोलबज्जा कदवा बोरवा टोला के राहुल कुमार और मनीष कुमार, कदवा पंचगछिया टोला के सन्नी कुमार और राजेश कुमार को पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुनः पकड़ाए पीकअप चालक ललन कुमार के मोबाईल पर लगातार फोन आने लगा। वही बात करने पर ललन कुमार को जिरोमाइल नवगछिया पहुंचने के लिए बोला गया। जिरोमाइल पहुंचने पर कदवा प्रतापनगर के अमित कुमार, आसिष कुमार, श्याम कुमार एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में झंडापुर ओपी कांड संख्या- 648/22, दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तो को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संदर्भ में नदी थाना कांड संख्या- 29/22, दर्ज किया गया। इस छापेमारी में झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एएसआई योगेश कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।
वही गत 13 सितंबर को रात्रि 10 बजे खरीक के टोल प्लाजा से ड्यूटी कर घर लौट रहे बिहपुर गौड़ीपुर निवासी शैलेश कुमार की केसरी नंदन होटल के समीप अपराधकर्मियों द्वारा पल्सर मोटरसाइकिल लूट लिया गया। वही 20 सितंबर को लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ परबत्ता थाना क्षेत्र के यमुनिया निवासी मो जाहिद उर्फ डीलर और मो मुस्तफा उर्फ मुस्तो को गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार दोनो ने बताया कि लूटी गई मोटरसाइकिल खरीक के तुलसीपुर निवासी बादल शर्मा से खरीदे हैं। मामले को लेकर परबत्ता थाना कांड संख्या- 115/22, दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर 16 सितंबर की रात्री अप्रथमिकी अभियुक्त बादल शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। बादल पर लोदीपुर थाना, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना भागलपुर, तारापुर मुंगेर थाना, खरीक थाने में दो मामले समेत कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज है। इस छापेमारी में परबत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई अविनाश राउत व सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी शुशांत कुमार सरोज ने कहा बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।