एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा, दिये निर्देश
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज शनिवार को बिहपुर थाना पहुंचे और लंबित कांडो की समीक्षा की। करीब पांच घंटे तक रुके एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बिहपुर थाना, झंडापुर ओपी, भवानीपुर ओपी, नदी और खरीक थाना में लंबित कांडो की समीक्षा किया। इस दौरान एसडीपीओ दिलीप कुमार, हेड क्वाटर डीएसपी सुनील कुमार पांडे भी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि 80 केसों में चार्जशीट किया है। जिसका कोर्ट से मिलान नही हुआ है। उसका मिलान करने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी आईओ को निर्देश दिया गया। जिस केस में चार्जशीट नही हुआ है, उसमें भी चार्जशीट काटने का आदेश दिया गया। इस मौके पर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान समेत कई एएसआई, एसआई मौजूद थे।