प्रेम प्रसंग के विरोध करने पर हुआ था सोनवर्षा गांव निवासी ASI पुत्र रोहित कि हत्या… हुई एक कि गिरफ्तारी ।।
नवगछिया पुलिस जिला के सोनवर्षा गांव का रहने वाला एएसआई का पुत्र रोहित की हत्या का खुलासा सामने आया है, आज नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी । प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि एसआईटी टीम गठित कर इस पर वैज्ञानिक अनुसंधान व मैनुअल सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें शक के आधार पर प्रियम से पूछताछ की गई तो पता चला दो और लोग इसमें सम्मिलित हैं ।एक और बड़ा खुलासा किया गया जिसमें उनका कहना हुआ कि यह घटना फिरौती हेतु अपहरण का नहीं था। मामला प्रेम प्रसंग का था।

मृतक रोहित के बहन के साथ प्रियम का प्रेम प्रसंग बहुत दिनों से चल रहा था । इस बाबत रोहित ने प्रियम की कुछ दिन पहले पिटाई कर दी थी और रोहित ने प्रियम को धमकी भी दी थी कि मेरी बहन से नहीं मिलो नहीं तो अच्छा नहीं होगा परंतु प्रियम ने इसे बदले की भावना से सुंदरम और शिवम के साथ मिलकर यह बड़ी घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बिहपुर सोनबरसा का रहने वाला नवल किशोर कुमार का पुत्र प्रियम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने खून लगा कपड़ा, खून लगा चाकू, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।।
इस छापेमारी के दौरान बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह, गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार ,आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कमल ,उमाशंकर, योगेश कुमार ,सत्येंद्र कुमार सिंह एवं नवगछिया डीआईयू की टीम भी शामिल थी ।
बताते चलें कि यह मामला बिहपुर थाना क्षेत्र में 45 लाख रुपए फिरौती मांगने को लेकर एक केस दर्ज किया गया था । 28 मार्च को सोनबरसा का रहने वाला रोहित कुमार भोज खाने के बाद घर से जो निकला था वह वापस नहीं आया और एक दिन बाद उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी साथ ही उसका शव गेहूं के खेत में पाया गया था।