मनीष कश्यप के समर्थन में उतरे सोनू सूद, बॉलीवुड स्टार ने किया बड़ा दावा

7fa6113a977b971b8e6daae270934dcd1681231358672169 original

पटना: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में वीडियो वायरल को लेकर फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) का साथ मिला है. तमिलनाडु मामले में मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी मनीष कश्यप के वकील की ओर से याचिका लगाई गई है. अब सोनू सूद ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर ने ट्वीट किया है.


मंगलवार की शाम सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा- “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूं उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो पर यह बात मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो देशहित के लिए ही लड़ा है. न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा.”

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई


बता दें कि मनीष कश्यप पर कई जगह अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है कि सारे केस को क्लब करके बिहार में कर दिया जाए. मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगा है. मंगलवार 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो सकी. अब 21 अप्रैल को सुनवाई होगी.
न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने केंद्र, तमिलनाडु और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया तथा यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है.


क्या है पूरा मामला?


तमिलनाडु के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल हुआ था. दावा किया गया था कि तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई हो रही है और भगाया जा रहा है. इसी से संबंधित एक वीडियो वायरल किया गया था जिसको लेकर पुलिस ने मनीष कश्यप पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया है. ईओयू जांच कर रही है. मनीष कश्यप के घर बेतिया में एक दूसरे मामले में कुर्की करने के लिए पुलिस पहुंची थी तो उसने सरेंडर कर दिया था. इसके बाद ईओयू ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसके बाद तमिलनाडु की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तमिलनाडु चली गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *