सिमुलतला के पीटी प्रवेश परीक्षा में सोनी प्रिया ने मारी माजी।।
नवगछिया। रंगरा प्रखंड के सहौरा के सुनील यादव की पुत्री सोनी प्रिया ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा 2023 में पीटी में छात्रा ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ जिसका क्रमांक 4360082 है। सोनी प्रिया के सफल होने पर अभिभावक ने खुशी व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। सोनी प्रिया ने बताया की हमारे सफल परिणाम के लिए ज्ञान वाटिका विद्यालय के शिक्षकों सहित अभिभावक के सहयोग से पूर्ण किया है। मौके पर सुनिल यादव, शिक्षक राजकुमार, विवेक, विकास कुमार, प्रवीण यादव, श्रीमंतकुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, शुभम यादव, मिथलेश यादव सहित अन्य ने छात्रा के सफल होने पर बधाई दिया।