Site icon INQUILAB INDIA

नवगछिया के सोमेश अभिज्ञान ने पाया पूणे में सम्मान।

IMG 20230418 063727

नवगछिया के सोमेश अभिज्ञान ने पाया पूणे में सम्मान

नवगछिया । बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य कमलेश अग्रवाल व अनिता अग्रवाल के द्वीतीय सुपुत्र सोमेश अभिज्ञान ने पूणे इन्स्टीट्यूट औफ बिजनेस मैनेजमेंट, पूणे से एम०बी०ए० की 2 साल की मार्केटिंग & ऑपरेशन 9CGPA का कोर्स पूरा कर श्री ( डा०) सुभाष सरकार औनरेबल मिनिस्टर औफ स्टेट फौर एजुकेशन द्वारा एक्सीलेंस सर्टिफिकेट व अवार्ड पाकर न सिर्फ खुद को बल्कि नवगछिया सहित पुरे प्रदेश के अपने समाज को भी गौरवान्वित किया है।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सममेलन उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है, व नवगछिया शाखा के अध्यक्ष श्री दिनेश सर्राफ ,सचिव विनोद केजरीवाल, दयाराम चौधरी, पवन सर्राफ, अजय रूंगटा, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपालका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, अभय मुनका, नरेश केडिया, विनय प्रकाश, सुरेश हिसारिया ,संतोष यादुका, विद्यासागर सर्राफ, भगवती पंसारी, राजेश कानोडिया, विवेक रूंगटा, ओम प्रकाश चिरानियॉं, बाल भारती के प्रिंसिपल मुरारी लाल पंसारी, बाल भारती विद्यालय के प्रिंसिपल नवनीत सिंह, प्रशासक डी०पी०सिंह व अन्य समाज के प्रतिष्ठित व प्रबुद्ध जनों ने कमलेश अग्रवाल, अनिता अग्रवाल को इतनी बड़ी उपलब्धि व प्रतिष्ठा के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version