Site icon INQUILAB INDIA

अपने क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रीय खेल युवा एवं सूचना प्रसारण मंत्री से मिले समाजिक कार्यकर्ता.

IMG 20230601 WA0013

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि लाल रतन ने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रीय खेल युवा एवं सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से किया मुलाकात, बताई अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याएं। केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने माधवपुर पंचायत ही नहीं, बल्कि खगरिया जिले की खेल गतिविधियों और अधोसंरचना विकास के कार्यों की सराहना करते हुए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।

वही सामाजिक कार्यकर्ता सह पंचायत समिति प्रतिनिधि लाल रतन ने हमारे क्षेत्र में भी स्थल चयनित कर यहां पर निशानेबाजी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित हो। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम तथा 8 लाइन का 400 मीटर एथलेटिक ट्रेक निर्मित किया जाना सुनिश्चित करें। इतना ही नहीं, मुक्केबाजी, क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल आदि कई अन्य खेल प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर से स्टेडियम का निर्माण सुनिश्चित करें। अंततः उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में उचित व्यवस्था प्रदान करें और खिलाड़ियों के समस्याओं का समाधान हेतु उचित व्यवस्थाएं प्रदान करें। अंततः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

वही क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन की केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात और क्षेत्रीय युवाओं की समस्याओं की प्रस्ताव मंत्री तक पहुंचाने को लेकर युवाएं प्रसन्नता पुर्वक तारीफ करते नजर आए। वही परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, भाजपा प्रवक्ता संदीप ठाकुर, जदयू नेता मिथलेश कुमार, डॉ सलील, निर्भय मिश्रा, मुन्ना प्रताप, निलेश कुमार,अक्षय मिश्रा, राहुल राज आदि ने इनके इस सराहनीय कार्य को लेकर जमकर सराहना कर कहा कि खगड़िया के वर्तमान क्षेत्र में भी खेलिय क्षेत्र से विश्व स्तर पर अपना पहचान बनाने वाले मेहनतकश खिलाड़ियों को अभी कई सारे सुविधाएं का अभाव है। इतना ही नहीं यहां पर युवा क्षेत्र में जानकारियां और विभिन्न व्यवस्थाएं की भी कमियां हैं। जो अब समाजिक कार्यकर्ता लाल रतन की केन्द्रीय खेल मंत्री एवं सुचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के उपरांत बहुत कुछ सुधार और फायदेमंद होंगे। वही इधर परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि मेरी सदैव निरंतर कोशिशों से खगड़िया जिले के मेहनतकश खिलाड़ियों के सुख सुविधा हेतु समय समय पर उचित और आवश्यक प्रयास कर माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा बहुत कुछ सहयोग दिलाते आए हैं और आगे भी हम मेहनतकश खिलाड़ियों के सहयोग खातिर सदैव निरंतर अपनी प्रयास जारी रखेंगे और आवश्यक सहयोग भी दिलाते रहेंगे। अंततः उन्होंने कहा कि “मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं खगड़िया की धरती तुझे कुछ और भी दूं।” अर्थात उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला की हर एक कण हमारे दिलों में बसे हुए हैं और मैं जिलेवासियों के सुख सुविधाएं खातिर सदैव अपनी प्रयास जारी रखें है और मरते दम तक जारी ही रहेंगे।

Exit mobile version