सुलतानगंज के घोरघट खडिया हाॅल्ट के समिप दो बाईक पर सवार अज्ञात छ: अपराधियों ने एक प्राईवेट बैंक कर्मी से छिनतई कर मारी गोली ।

IMG 20221123 WA0102

सुलतानगंज के घोरघट खडिया हाॅल्ट के समिप दो बाईक पर सवार अज्ञात छ: अपराधियों ने एक प्राईवेट बैंक कर्मी से छिनतई कर मारी गोली ।

प्राईवेट एक बैंक कर्मी से अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार छ: अपराधियों ने गोली मारकर की छिनतई, पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी ।

संतोष राज : भागलपुर सुलतानगंज के घोरघट खगड़िया हाॅल्ट के समिप दो मोटरसाइकिल पर सवार छ: अपराधियों ने हथियार के बल पर एक प्रावेईट बैंक कर्मी से लाखों रुपये की छिनतई कर सीने पर मारी गोली |मौके से अपराधी फरार| घटना की सुचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना कि जानकारी लेते हुये घायल युवक को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया ।

वही डाॅ ने उपचार करते हुये गंभीर देख भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है | वही घायल युवक के मकान मालिक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुकेश कुमार फियुजन मेक्रोफेनास कंपनी के कर्मी है| जो कलेक्शन कर घर तीन लोगों के साथ घर वापस आ रहे थे तभी घोरघट खड़िया हाॅल्ट के समिप दो मोटरसाइकिल पर अज्ञात छ: अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 20 हजार, चार सौ रुपये कि छिनतई करते हुये सिने के पास एक गोली मारकर मौके से फरार हो गया है|इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुचकर घटना कि छानबीन करते हुये अपराधियों कि पहचान में जुट गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *