नवगछिया। ढोलबज्जा थाना पुलिस ने गुरुवार रात सघन छापेंमारी के क्रम में अलग अलग जगहों से कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि जीआर नम्बर 1124/12 के अभियुक्त योगेंद्र राम छतीश राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दूसरी ओर शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक मधेपुरा जिले के चौसा के सहोरी के रहने वाले मलिक कुमार शर्मा, पूर्णिया रुपौली के बलिया के रहने वाले नीतीश कुमार शर्मा और नीरज कुमार दास शामिल है। शुक्रवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही ढोलबज्जा बाजार में रात्री गस्ती के दौरान संदिग्ध रूप से घूमते हुए और अपना नाम पता गलत बताने के आरोप में स्थानीय थाना के लुरीदास टोला निवासी निरंजन कुमार साह को गिरफ्तार कर उसपर सीआरपीसी की धारा 109 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।