हादसे का शिकार हुई बुचो दीदी की सुचना पर गांव में पसरी हुई सन्नाटा ।। Inquilabindia

हादसे का शिकार हुई बुचो दीदी की सुचना पर गांव में पसरी हुई सन्नाटा ।। Inquilabindia

IMG 20211229 WA0120

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खीड़ाडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव निवासी बुचो देवी बीते सोमवार सुपौल के लिए निकली थी, अपने मृत भाभी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के वास्ते, मगर रास्ते मे ही अचानक सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया । जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इसके तत्पश्चात परिजनों द्वारा बुचो देवी को पटना ले जाने की तैयारी परिजनों के द्वारा चल ही रही थी, कि अचानक उनकी सांसे रूक गई। जानकारी के अनुसार बुचो देवी कई वर्षों से प्राथमिक विद्यालय, श्रीरामपुर ठुठ्ठी में रसोईया के पद पर कार्यरत थी और अपने हाथों से उपस्थित सैकड़ों बच्चों को अच्छी खासी खाना बना खिलाती ही नही अपितु बच्चों की मुह बोली दीदी थी। इस दर्दनाक हादसे से श्रीरामपुर ठुठ्ठी विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण गांव वासियों के बीच शोक की लहर फैली हुई है। सबो की मुंह बोली बड़ी बहन अर्थात दीदी बुचो दी कहीं जाने वाली की कमी वर्तमान हीं नहीं बल्कि भविष्य में भी खलेगी।

IMG 20211229 WA0122

वहीं बुचो देवी के सड़क दुघर्टना में मौत को लेकर खीराडीह पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया राहुल सिंह ने बताया कि आज मेरे सम्पूर्ण गांव के लिए बहुत दुखद समाचार है, हो भी क्यों नही, बुचो दी एक नाम नही अपितु विचारधारा थी। जो हँसते हुए सम्पूर्ण जीवन गरीबी की दंश को झेलते रही। मगर कभी अपने पर कलंक लगने नही दिया। ऐसे सती को ईश्वर अपने श्रीचरणों मे जगह दे।

IMG 20211229 WA0121

साथ ही साथ खीराडीह पंचायत की वार्ड संख्या 2 की नवनिर्वाचित प्रतिनिधी अनुपम देवी ने भी बुचो देवी के इस खबर पर अपनी शोक व्यक्त करते हुए बताई कि ये बहुत ही अच्छी और मिलनसार दीदी थी, जब भी हमारी मुलाकात बुचो दीदी से हुआ करती थी तब उनसे जितनी भी बातें करती लेकिन कभी मन नहीं भरती थी। इतना ही नहीं बीते पंचायत चुनाव में भी दीदी का भरपूर सहयोग मैं नहीं भुला सकती। अंततः दीदी हम सबों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में सदा पुजनीय रहेगी और मैं ईश्वर से दुआ प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर हमारी दीदी, पुरे श्रीरामपुर ठुठ्ठी ग्रामवासी की दीदी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *