भागलपुर पुलिस की कार्यशैली को प्रमुखता से खबर दिखाने पर दबंगई पर उतरे नाथनगर एसआई
अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर /बांका भागलपुर ( बिहार) जिले के नाथनगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चल रहा था जिसका कवरेज के लिए एक निजी चैनल के पत्रकार वीडियो बनाने लगे, पत्रकारों की निष्पक्षता को देख, नाथनगर थाना में पदस्थापित ( एसआई) आनंद किशोर ने पत्रकारों की कैमरा छीनने की प्रयास की पत्रकारों के द्वारा कैमरा नहीं देने पर दबंग एसआई हाईकोर्ट के कानून को ताक पर रखकर पत्रकारों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।।
आखिर खबर कवरेज करना, पत्रकारों को भी अपराध है, तो बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और सूचना प्रसारण मंत्रालय लिखित रूप से न्यूज़ चैनल एवं न्यूज़ पेपर पर पत्रकारों को काम करने से रोक दें, क्योंकि यहां पर तो निष्पक्षता दिखाने पर, पुलिस बौखलाहट में आ जाती है, एसआई आनंद किशोर साहेब के साथ-साथ चेकिंग अभियान में नाथनगर थाना प्रभारी महास्वेता सिंह भी मौजूद थे लेकिन थाना प्रभारी यह सारा बरदात को देखकर खुद पीछे हट गए और पत्रकारों को जमकर एसआई से मारपीट की पीड़ित पत्रकारों के द्वारा भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को इनकी जानकारी दी ।।
निताशा गुड़िया ने लिखित आवेदन देने की बात कही बरहाल देखने वाली बात यही होगी कि एक पत्रकार को मारने वाले एसआई और थानाध्यक्ष पर कब तक कार्रवाई होगी ।।