लोककल्याण का सरल माध्यम श्रीमद् भागवत गीता-हिमांशु महाराज

IMG 20240519 WA0018

16 मई से बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर आठ चौधरी टोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ से पूरा वातावरण पावन हो रहा है।कथा वाचन करने झारखंड के देवघर से पधारे हिमांशु पांडेय जी महाराज का शाम 5:30 बजे से रात के नौ बजे तक प्रवचन हो रहा है।शनिवार को अपने प्रवचन में हिमांशु महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा को मानव के लोक के साथ साथ परलोक संवारने वाली शक्ति बताया।वहीं उन्होंने प्रसंग में राजा परीक्षित को मिले श्राप,सुखदेव जी का भागवत कथा में आगमन व सृष्टि निर्माण वर्णन पर विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं कथा सुनने के दौरान उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालू पूरी तरह से भाव विभोर नजर आए।वहीं आयोजक कुमर परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस ज्ञान महायज्ञ का समापन 23 मई को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *