16 मई से बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर आठ चौधरी टोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ से पूरा वातावरण पावन हो रहा है।कथा वाचन करने झारखंड के देवघर से पधारे हिमांशु पांडेय जी महाराज का शाम 5:30 बजे से रात के नौ बजे तक प्रवचन हो रहा है।शनिवार को अपने प्रवचन में हिमांशु महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा को मानव के लोक के साथ साथ परलोक संवारने वाली शक्ति बताया।वहीं उन्होंने प्रसंग में राजा परीक्षित को मिले श्राप,सुखदेव जी का भागवत कथा में आगमन व सृष्टि निर्माण वर्णन पर विस्तार से प्रकाश डाला।वहीं कथा सुनने के दौरान उपस्थित महिला व पुरूष श्रद्धालू पूरी तरह से भाव विभोर नजर आए।वहीं आयोजक कुमर परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस ज्ञान महायज्ञ का समापन 23 मई को होगा।
लोककल्याण का सरल माध्यम श्रीमद् भागवत गीता-हिमांशु महाराज
लोककल्याण का सरल माध्यम श्रीमद् भागवत गीता-हिमांशु महाराज
