Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज में श्री कृष्णा जन्माष्टमी धुमधाम से मनाएं गये।

IMG 20220820 WA0004

भागलपुर सुलतानगंज के आत्माराम दास ठाकुरवाड़ी मे श्री कृष्णा जन्माष्टमी का उत्सव धुमधाम से मनाए गये।इस दौरान आत्माराम दास ठाकुरवाड़ी के महंत मोकामी कश्यप दास ने बताया कि हर वर्ष कि भार्ती इस वर्ष भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी धुमधाम से मानाये जा रहे हैं।इसको लेकर सुलतानगंज शहर एंव.ग्रामीण ईलाके के सैकड़ों भक्तों ने आत्माराम दास ठाकुरवाड़ी पहुचकर भगवान श्री कृष्णा जी को झुला में झुलाते हुये पुजा अर्चना किये।साथ ही सभी भक्तों ने श्री कृष्णा भगवान के जयकारे लगाते हुये.श्री कृष्णा का जन्मोत्सव मनाए ।इस दौरान मंदिर के प्रागण मे कृष्ण भक्त अनिमेष कुमार,चंदन.कुमार, सुरज सिंह,कार्तिक चौधरी, राजा चौधरी, पिंकी जयसवाल, रिया जयसवाल सहित इत्यादि सैकड़ों भक्त मौजुद थे।साथ ही सुलतानगंज शहर एंव ग्रामीण ईलाकों मे भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी अपने अपने घरों मे धुमधाम से मनाते हुये जश्न मनाते देखे गये।

Exit mobile version