भागलपुर सुलतानगंज दिपावली पुजा को लेकर कृपानाथ सिंह रोड मे दिपो व दिये का दुकान सजने लगा हैं।वहीं दुकानदारों ने बताया कि अगले वर्ष कि तरह इस वर्ष भी दुकान दिप दियो का सजाया गया हैं।जो दाम मे अगले वर्ष दिप,दिये बेच रहे थे।उसी रेट मे इस वर्ष भी दिप,दिये बेच रहे हैं।अभी दिपावली पुजा मे समय हैं।इस लिए ग्राहक अभी कम आ रहे हैं।जिस तरह दिप,दिये बनाने में मेहनत करते उस तरह कमाई नहीं हो पाती हैं।किसी तरह दिप,दिये बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।कोरोना महामारी होने पर भी हम लोगों का दुकान भी कम चल रहा हैं। सरकार के द्वारा भी कोई सहायता नहीं मिल पाया था।सिर्फ राशनकार्ड मे सरकारी अनाज के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं।अब देखते हैं दिपावली पुजा मे दिप,दिये बेचेग तो बिक्री अच्छी रही तो हम लोगों का भी दिपावली अच्छी बितेगी।इस दौरान गांव के सभी दुकानदार अपने अपने दिप दिये बेचते हुए देखे गए।साथ ही किराना स्टोर दुकानदार ने भी बताया कि पहले कि तरह इस वर्ष दिपावली त्योहार मे रोनक नहीं देखी जा रही महगाई होने कि वजह लग रही हैं।ऐसे त्योहार मे अभी तीन चार दिन समय हैं।लगाता हैं।दिपावली त्योहार कोई रोनक हो सकती हैं।
सुलतानगंज मे दिपावली पुजा को लेकर सजने लगे दुकाने।। Inquilabindia
सुलतानगंज मे दिपावली पुजा को लेकर सजने लगे दुकाने।। Inquilabindia
