Shivling under Peepal tree मड़ैया ओपी थाना में लगे पीपल पेड़ के नीचे शिवलिंग उत्पन्न होने पर आस्था का बना केंद्र ..

Shivling under Peepal tree

Shivling under Peepal tree मड़ैया ओपी थाना में लगे पीपल पेड़ के नीचे शिवलिंग उत्पन्न होने पर आस्था का बना केंद्र ..

Shivling under Peepal tree परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया ओपी थाना परिसर में लगे वर्षों पुरानी लगी पीपल पेड़ के जड़ में भगवान शंकर का शिवलिंग का पत्थर उत्पन्न होने पर लोगों में तरह-तरह की बातें उत्पन्न हो रही है। वही इस विचित्र सा दृश्य को मौजूद लोगों द्वारा जमकर सोशल साइट पर फोटो और वीडियो काफी तेजी से वायरल कर रहे हैं। इतना हीं नहीं वही इस दृश्य को दखने पर लोगों के दिलों में तरह तरह की बातें चर्चा का विषय बनी हुई है। पीपल पेड़ के नीचे उत्पन्न हुई शिवलिंग को भगवान शिव के अवतार बता पीपल वृक्ष के सामने महिला पुरुष पहुंचकर इस अद्भुत नजारा को देख आस्था एवं विश्वास के साथ पुजा अर्चना भी करने शुरू कर दिए हैं।

Shivling under Peepal tree
Shivling under Peepal tree

Shivling under Peepal tree जिसको देख ऐसा मानो जैसे मड़ैया ओपी थाना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गई है। मान्यता के अनुसार यह पीपल का पेड़ काफी पुराना होने के चलते और पतझड़ होने को लेकर थोड़ा बहुत सूख गया है। शिवलिंग मिलने के बाद बुजुर्गों के सुझाव पर वहां मंदिर बनाने का भी विचार लोगों के मनो में हो रही है। पीपल पेड़ के बारे में मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां सच्चे मन से कुछ भी मांगता है तो उसे प्राप्त होता है। वहीं पुछताछ में स्थानीय लोग कुमुद कुमार, सोनी देवी, अर्चना देवी, मंजीत ठाकुर, सुजीत चौरसिया, बिट्टू मिश्रा आदि के मुताबिक यहां दशकों पुराना पीपल वृक्ष होने के चलते यह मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *