Site icon INQUILAB INDIA

खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनेंगे Shiv Thakare …शादी को लेकर भी मंडली मेंबर ने कह दी ऐसी बात

Screenshot 20230227 044350 Chrome

बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ शो में भाग लेने को लेकर खुलासा किया है. अपने एक इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने बताया कि, वो ‘बिग बॉस OTT’ का हिस्सा बनने की बजाय ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को चुनेंगे.शिव ने कहा कि, उन्हें बिग बॉस 16 में जाने के बाद कोई पछतावा नहीं है.

Exit mobile version