टीवी के पॉपुलर कपल की जब भी जिक्र होती है तो उस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Triapthi) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) का नाम जरूर लिया जाता है. बेशक दिव्यांका और शरद अब एक साथ नहीं हैं, लेकिन दोनों के रिश्ते को अभी भी कोई नहीं भुल पाया है. बनूं मैं तेरी दुल्हन की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर ब्रेकअप हो गया. हाल ही में एंक इंटरव्यू के दौरान शरद मल्होत्रा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर ऐसी बातें कर दीं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बीती बातों को भूलकर आगे बढ़ने की बात कही थी.
इतना ही नहीं शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) ने इंटरव्यू के दौरान दिव्यांका को टीवी की बेस्ट एक्ट्रेस भी कहा. साथ ही दिव्यांका संग डबल डेट पर जाने तक की बात कह दी. इंटरव्यू में शरद ने कहा कि जिस तरह से पब्लिकली दिव्यांका खुद को मैनेज करती हैं और कैरी करती हैं वो बहुत ही ज्यादा शानदार है. उन्हें ऐसे देखकर बहुत ज्यादा खुशी होती है मुझे. शरद ने आगे ये भी कहा कि उनकी पिछले 6 सालों से दिव्यांका से बात नहीं हुई है, लेकिन हमेशा तैयार हूं उनके संग काम करने के लिए. इसी दौरान डबल डेट के बारे में बात करते हुए शरद मल्होत्रा ने कहा कि बिल्कुल, मुझे नहीं पता, कब होगा वो. लेकिन उम्मीद है कि कभी ऐसा हो यार.शरद ने आगे कहा कि ऐसा मुझे लगता है कि जो बीत गया सो बीत गया. जीवन को हमने खूबसूरती के संग स्वीकार किया है और आगे बढ़ चुके हैं. शादियां हो चुकी हैं हम सबकी, खुश हैं हम सब. ऐसे में डिनर तो एक बार साथ में करना बनता है. जब भी, अगर कभी हो पाया तो. एक दौर में शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) पावर कपल कहे जाते थे. इन्होंने आठ साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर अलग हो गए. ब्रेकअप के पीछे की वजह शादी बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शरद से दिव्यांका शादी करना चाहती थीं, लेकिन वो राजी नहीं थे तब. इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.
Sharad Malhotra की Divyanka Tripathi से 6 साल से नहीं हुई बात, फिर भी एक्स संग डबल डेट पर जाना चाहते हैं एक्टर
Sharad Malhotra की Divyanka Tripathi से 6 साल से नहीं हुई बात, फिर भी एक्स संग डबल डेट पर जाना चाहते हैं एक्टर
