प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में है. बीते 17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपने जीवन के 72 साल पूरे किए हैं. ऐसे में उनके बर्थडे के खास मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सलमान खान और शाहरुख खान ने अनोखे अंदाज में पीएम मोदी को बधाई दी है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के खास अवसर पर हिंदी सिनेमा तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान ने भी पीएम मोदी को खास अंदाज में हैप्पी बर्थडे बोला है।
दरअसल सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में सलमान ने लिखा है कि- ‘हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.‘ सलमान के इस पोस्ट पर तमाम लोग पीएम नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश कर रहे हैं. मालूम हो कि पीएम मोदी के लिए सलमान खान कई मौके पर अपने दिल में आदर और प्रेम को जाहिर करते आए हैं.सलमान खान के अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बर्थडे विश किया है. शाहरुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- ‘हमारे देश और उसकी जनता के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है. आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो. आप एक दिन की छु्ट्टी ले लें और अपने जन्मदिन के खास दिन का का मजा लें सर, जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ मालूम हो कि शाहरुख खान आने वाले समय में फिल्म पठान, जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं. जबकि सलमान खान टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में दिखाई देंगे.