बिहपुर: बिहपुर विधानसभा के अंतर्गत खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के जिलेबिया मोड़,छारापार्टी एवं सिमुलतला टोला कोशी नदी से लगातार भीषण कटाव जारी है।लगभग ,20-25 घर कोशी की गोद में समा भी गई।मौके पर पहुंचे विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने मोवाइल से बात कर कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए बेड बार बनाने के लिए,अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तुरंत दो और एजेंसी को काम में लगा दिया,पहले से भी एक एजेंसी काम कर रहा था।
कटाव को रोकने के लिए।आगे उन्होंने कहा की कटाव अब नहीं हो युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है तथा जिसका घर कोशी में विलीन हो गया है उनके पुनर्वास के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की शीघ्र विस्थापितों का समुचित व्यवस्था किया जाय।इस पूरे मामले को सरकार के संज्ञान में दिया गया है।सरकार ने पूरा भरोसा दिलाया माननीय विधायक जी को कटाव रोकने और कटाव पीड़ित को मदद करने का।माननीय विधायक ई कुमार शैलेंद्र जी ने ग्रामीणों को पूरी तरह से आश्वस्त किया की आपका सेवक ई शैलेंद्र आपके साथ मजबूती से खड़ा है,उनके साथ थे खरीक मंडल अध्यक्ष दिलीप जी,कमल रंजन जी,सौरव जी,अमित जी।यह जानकारी प्रेस बयान जारी कर प्रो गौतम कुमार भाजपा मुख्य प्रवक्ता नवगछिया ने दिया।