भागलपुर जिला से दो कबड्डी खिलाड़ी का बिहार राज्य सीनियर कबड्डी टीम में चयन।

भागलपुर जिला से दो कबड्डी खिलाड़ी का बिहार राज्य सीनियर कबड्डी टीम में चयन।

IMG 20211215 WA0005


17से19 दिसम्बर 2021 तक पंजाब युनिवर्सिटी पंजाब के खेल मैदान में होगा।


भागलपुर जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ी सिकंदरकांत विश्वकर्मा और राजा कुमार राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार राज्य सीनियर सर्किल कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करने पंजाब के लिए रवाना हुए।


उक्त आशय की जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम को दी। जिला सचिव गौतम कुमार प्रीतम ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि ये भागलपुर के लिए गौरव का विषय है। कोरोना जैसा महामारी में खिलाङ़ियों को सफर करना पड़ा। अब फिर से खिलाड़ी मैदान पर अपनी धमक देने को तैयार है। सिकंदर व राजा को भागलपुर जिला कबड्डी संघ के प्रशांत राज, आशीष, पांडव, निर्भय सौरव, सचिन कुमार, सुजीत, गोपाल सिंह, राजेश कुमार, अंजली, सपना, खुशबू, ज्योति सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों ने शुभ कामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *