Aamrapali Dubey का डांस देख झूम उठे विशाल, स्टेज पर आकर ठुमके लगाने लगे एक्टर

Aamrapali Dubey का डांस देख झूम उठे विशाल, स्टेज पर आकर ठुमके लगाने लगे एक्टर

a59eb7291fa8d0dd7571613670e235421664626624178354 original

अगर आप भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले हैं तो आप मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) को तो अच्छे से पहचानते होंगे. आम्रपाली दुबे का नाम भोजपुरी जगत की टॉप लवेबल और हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार होता है. वह इन दिनों अपने धमाकेदार गानों की वजह से खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं.

आम्रपाली ने अपने कातिलाना अंदाज से सबको अपना दीवाना बना लिया है. हर किसी की निगाहें आम्रपाली दुबे की ओर खिंची चली जाती हैं. वक्त के साथ-साथ आम्रपाली दुबे ने अपने फैशन को काफी बदल डाला है. पहले की आम्रपाली दुबे और अब की आम्रपाली दुबे में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिलता है. रोजाना आम्रपाली दुबे के हजारों गाने दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. आज का जो गाना सबसे ज्यादा खबरों के बाजार में छाया हुआ है, उस गाने का टाइटल ‘आम्रपाली तोहारे खातिर’ रखा गया है.

वीडियो में आम्रपाली दुबे स्टेज पर अपना धमाकेदार डांस दिखाती नजर आ रही हैं. तो वहीं ऑडियंस में बैठे विशाल सिंह आम्रपाली को डांस करता देख खुद भी झूम उठे हैं. विशाल सिंह स्टेज पर आकर आम्रपाली दुबे के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आए हैं. आम्रपाली और विशाल की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जानकारी के लिए बता दें, आम्रपाली का यह गाना फिल्म ‘ लव के लिए कुछ भी करेगा’ का है.आम्रपाली दुबे और विशाल सिंह के गाने को इंदू सोनाली और अनुज तिवारी ने गाया है इस गाने को आप एसआरके म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. इस गाने की लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को डायरेक्ट धीरज ठाकुर ने किया है. यह गाना अभी तक 30 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *