Metoo में फंसे साजिद खान को बिग बॉस में देख भड़क उठीं Sona Mohapatra, टीवी चैनल्स पर फूटा गुस्सा

7c384e584545e098c7e387ebff1f51a31664812279331464 original

सलमान खान के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और विवादों का पुराना नाता है. हालांकि इस बार तो शो के ग्रैंड प्रिमियर के दिन से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया. 1 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का आगाज़ हुआ. इस सीजन में बॉलीवुड फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) की भी एंट्री हुई और उनके शो में आते ही विवादों ने भी दस्तक दे दिया. मीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे और इस कारण से ही बिग बॉस में उनकी एंट्री से बवाल मचा हुआ है. वहीं अब इसपर बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) का भी गुस्सा फूटा है.

टीवी चैन्लस को बताया भ्रष्ट

सोना महापात्रा ने बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर गुस्सा दिखाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “ये साजिद खान हैं, जो एक टीवी रियलिटी शो में आए हैं. एक अनु मलिक हैं, जो बच्चों का म्यूजिक रियलिटी शो जज कर रहे हैं. कैलाश खेर टीवी पर सेलिब्रिटी जज हैं. इन सब पर मीटू के दौरान कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे. भारतीय टीवी चैनल्स, अधिकारी सच में भ्रष्ट और दुखी हैं.”

सोना महापात्रा ने बताया टीआरपी का खेल

इसके अलावा सोना महापात्रा ने एक और ट्वीट किया और उसके ज़रिए उन्होंने बताया कि ये सब टीआरपी के लिए होता है और उन्हें यकीन है कि मुफ्त में पब्लिसिटी मिलने से मार्केटिंग और क्रिएटिव टीम हंस रही होंगी. वहीं अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पीआर, टीआरपी पाने के लिए कई मीटू के दोषियों को कास्ट करने के अलावा शून्य क्षमताओं वाली टीवी मार्केटिंग टीमों को एक सुझाव है. छेड़छाड़ करने वालों, बलात्कारियों, पीडोफाइलों और यहां तक कि पत्नी को पीटने वालों के साथ एक शो को लाइन अप करें. समाज को एक नए स्तर पर ले जाने का आनंद लें? उन्हें बनाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *