मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडिया गांव निवासी 55 वर्षीय मदन यादव बीते 29/7/2021 तारीख से घर से ही लापता है जिसके खोजबीन के लिए परिजन अपने सगे संबंधी व आसपास के इलाके ढूंढ रहे हैं लेकिन अभी तक अता पता नहीं चल पाया है सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मानसिक स्थिति खराब थे।
जिसके वजह से वह लापता हो गए हैं परिजन आवेदन लिखकर थाने से भी गुहार लगाई है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है यह व्यक्ति कौन है किस कलर में है उम्र कितनी है लंबाई क्या है वह भी आपको बताएंगे सबसे पहले इनका नाम मदन यादव है इनकी उम्र 55 साल है लंबाई 5 फीट 6 इंच है रंग गोरा है कपड़ा उजला धोती गंजी गमछा पहना हुआ है जिस सज्जन को मिल है वह इस नंबर से तुरंत संपर्क करें 7870435452, 8507641592.. उसे आने-जाने का खर्च हुआ उचित इनाम भी दिया जाएगा