परबत्ता में अवैध रूप से संचालन मामले में सील किए 2 निजी अस्पताल का खोला सिल, दिए कड़ी निर्देश ।।

परबत्ता में अवैध रूप से संचालन मामले में सील किए 2 निजी अस्पताल का खोला सिल, दिए कड़ी निर्देश ।।

IMG 20221230 WA0165

परबत्ता में अवैध रूप से संचालन मामले में सील किए 2 निजी अस्पताल का खोला सिल, दिए कड़ी निर्देश ।।

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता बाजार में अवैध रूप से संचालन मामले में महीनों पुर्व सील किए 2 निजी अस्पताल का खोला सिल, दिए कड़ी निर्देश। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार परबत्ता बाजार तोरण द्वार के अंदर महीनों पहले सील किया गया मां गंगा अस्पताल और अजगैबीनाथ अस्पताल का सील किया अनलाॅक, वहीं इस बावत मौके पर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर रामनारायण चौधरी, औषधि निरीक्षक दीपक कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार, बीएचएम व अन्य पदाधिकारी पहुंचकर गुरुवार की संध्या सिल ताले को खोल दिया है।

वहीं पुछताछ में संचारी रोग पदाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश पर विधिवत मां गंगा अस्पताल परबत्ता का ताला खोला गया हैं और इसके संचालक को विधिवत सुपुर्द किया गया हैं। साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया गया हैं कि नियम के विरुद्ध उक्त अस्पताल को चलाने पर पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना हीं नहीं सील खोलने के बाद अधिकारियों ने अपने सामने उनसे यह लिखित भी लिया की सील के समय जो समान उक्त अस्पताल में था वह हैं अथवा नहीं, संचालक ने इस बात का लिखित दिया कि उनके सारे सामान इस अस्पताल में मौजूद हैं। आगे संचारी रोग पदाधिकारी ने उन्हें कड़ी हिदायत दिया है कि स्वास्थ्य विभाग में गैरकानूनी काम किया जाना कानूनन अपराध है आप कानून को हाथ में लेकर नहीं चले । अस्पताल के संचालन के लिए योग्य चिकित्सक की जरूरत होती हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश पर सील किया गया था, जो अस्पताल को खोल दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *