भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे स्नान के दौरान दो लोग डूबने पर एसडीआरएफ टिम ने डुबे हुए लोगों कि जान बचाई।जिसमे एक महीला गंभीर रूप से घायल होने पर एसडीआरएफ टिम ने रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉ.ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया । वहीं डॉक्टर ने बताया कि अज्ञात महिला है जो गंगा में डूब गई थी जो गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया गया।
सुलतानगंज अजगैविनाथ गंगा घाट मे दो लोग डुबने पर एसडीआरएफ टिम ने बचाई जान।।
सुलतानगंज अजगैविनाथ गंगा घाट मे दो लोग डुबने पर एसडीआरएफ टिम ने बचाई जान।।
