22 जुलाई से प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारी में कमेटी व ग्रामीण जुटे हुए हैं।वहीं रविवार को एसडीओ उत्तम कुमार,एसडीपीओ ओमप्रकाश व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष विमल शर्मा की मौजूदगी में समेत कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर परिसर में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा किया।वहीं ग्रामीण गोपाल चौधरी व कुंदन कुमार आदि ने बताया कि यहां श्रावणी मेला का उद्घाटन 21 को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा।एसडीओ ने बताया कि मेला में दुकानों के सड़क के दोनो ओर सटाकर लगा दिए जाने से मेलाक्षेत्र में शिवभक्तों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है।
जबकि दमकल व एंबुलेंस जाना तो पूरी तरह से दूभर ही हो जाता है।इसलिए इसबार मेलाक्षेत्र की सड़क पर 21 की शाम में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से माकड्रिल कराया जाएगा।जिससे देखा जाएगा कि दोनो वाहन को आने जाने में कोई परेशानी तो नहीं होगी।सड़क के दोनों आेर दुकानों को दूर लगाने को कहा गया है।वहीं मेला के दौरान विधि व्यवस्था,भीड़ नियंत्रण को लेकर मेला कमेटी को बैरिकेटिंग कराने व स्वंयसेवकों लगाने को लेकर निर्देश दिया गया।वहीं मंदिर व मेलाक्षेत्र में साफ-सफाई,पेयजल व शौचालय को लेकर पीएचईडी को भी निदेशित किया गया है।
वहीं एसडीओ ने बताया कि यहां श्रावणी मेला को लेकर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व पुरूष व महिला पुलिस प्रतिनियुक्त रहेगें।जबकि यहां कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा।बिहपुर सीएचसी द्वारा मेडिकल कैंप हरसाल की तरह इस बार लगेगा।